Online CME organized by the Department of Psychiatry and AIIMS on World De-addiction Day in Jodhpur, more than 500 doctors and psychiatry experts from all over the world participated

27.06.2022
विश्व नशा मुक्ति दिवस पर मनोचिकित्सा विभाग व एम्स की ओर से ऑनलाइन सीएमई आयोजित की गई। इसमें दुनिया भर के 500 से अधिक डॉक्टरों व मनोरोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। उद्घाटन एम्स के डीन (अकादमिक) डॉ. कुलदीप सिंह ने किया। उन्होंने बढ़ते सामाजिक प्रभावों के कारण ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत बताई, ताकि मनोचिकित्सक नवीन उपचार के तरीके समझ सकें व नशे के रोगियों के उपचार को बेहतर बना सकें।मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश नेभिनानी ने कार्यक्रम के बारे में बताया। एम्स दिल्ली के डॉ. अतुल अंबेडकर ने नशीली दवाओं के उपयोग के अपराधीकरण के हानिकारक परिणामों के बारे में बताया।नशा मुक्ति को लेकर रविवार को एसीपी (सेंट्रल) रंजीता शर्मा की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर नशा मुक्ति केंद्र माणकलाव, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड और पुष्टिकर महाविद्यालय की टीम का सहयोग रहा।रैली स्टेडियम चौकी से रवाना होकर रावत होटल, नैनीबाई मंदिर, उदयमंदिर वाल्मीकि बस्ती, उदयमंदिर आसन, मेड़ती गेट, हाथीराम का ओडा, घंटाघर घुमटी होते हुए घंटाघर चौकी पर समाप्त हुई। एसीपी (सेंट्रल) शर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा नशा मुक्ति को लेकर जागरूक हो सकें। इस दौरान सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल, नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम, सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी व माणकलाव नशा मुक्ति केंद्र के सचिव शशिप्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments