Voluntary blood donation camp organized at MJF Veterinary College, Chomu
09.06.2022
एमजेएफ वेट्नरी कॉलेज, हाडौता, चौमू में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने शिरकत कर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया। शिविर में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी लोगो को मानव हितार्थ में रक्तदान करना चाहिए। संत सुवालाल तंवर ने 30 साल पहले शिक्षा की ऐसी नींव चौमू ग्रामीण क्षेत्र में डाली की पूरे भारत वर्ष के विद्यार्थी यहां पढ़ने आते है।उन्होने जयपुर जिले का नाम रोशन किया है। प्रथम नागरिक जयपुर मेयर ने बताया कि एमजेएफ गु्प के चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी अपने पिता संत सुवालाल तंवर के पद चिंहों पर चल कर गुणवत्ता शिक्षा की व्यवस्था व उत्कृष्ठ समाज सेवा कर रहे है। इस अवसर पर चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी, अनिता सैनी व अन्य गणमान्य के साथ मेयर मुनेश गुर्जर को शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिंह देकर उनका आभार व्यक्त किया। चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले के अनुयायी संत सुवालाल तंवर ने शिक्षा को बढावा देने के लिए सर्व प्रथम 1994 में एमजेएफ स्कूल की स्थापना की। शिविर में 181 रक्दाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविंद नारायण सैनी, नानूराम सैनी, एमजेएफ वेटे्नरी कॉलेज के डीन आरएन कच्छावा, सूरज मल ठेकेदार, लालाराम बलेसरा आदि ने संत सुवालाल तंवर की जीवनी पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर माली समाज के अध्यक्ष दिनेश तिगरिया, पूर्व मालिका समाज के अध्यक्ष मदन लाल जादम, मदन सतरावला, राजघराने की पुत्र वधु रूकक्ष्मणी कुमारी, प्रहलाद अधोपिया, गोविंदगढ प्रधान रामस्वरूप यादव, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सांवरमल चौधरी और बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।