The case of snakebite in Karauli, due to superstition, the relatives of the victim got the victim extorted, the doctor scolded and referred the patient to Jaipur
25.07.2022
रविवार को सर्पदंश के बाद करौली हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराए रोगी का परिजनों की ओर से नीम के पत्तों से झाड़-फूंक कर उपचार करने पर वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश मीणा ने परिजनों डांट लगाई और झाड़-फूंक से रोका। हालांकि बाद में रोगी को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया। वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गणेश मीणा ने बताया कि रिझोली बडापुरा सरमथुरा जिला धौलपुर निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र जयसिंह शनिवार रात को अपने परिजनों के साथ घर के फर्श पर सो रहा था। इस दौरान रविवार सुबह लगभग 3-4 बजे सर्प ने उसे काट लिया। लक्ष्मी नारायण की चीख सुनकर परिजन भी जाग गए। तो परिजनों ने एक काले लंबे सांप को बिस्तर से बाहर निकलते देखा। इसके बाद परिजन देवता के स्थान पर झाड़-फूंक के माध्यम से सयाने-भोपे से उपचार कराने लगे। रविवार दोपहर में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए उसे करौली हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां आईसीयू वार्ड में उपचार दिया गया। इसी दौरान परिजन नीम के पत्तों से झाड़-फूंक करने लगे। तो वार्ड में मौजूद अन्य रोगी इस नजारे को देखने लगे। रोगी के परिजनों की इस हरकत को देखकर डॉ गणेश मीणा नाराज हो गए और उन्होंने डांट लगा दी तथा झाड़ फूंक करने से रोका। बाद में लक्ष्मी नारायण को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓