Vicious Santosh Gupta, who cheated 22 thousand in the name of treatment of a cancer patient in Bhopal, was caught by the police.

03.06.2022
समय-समय पर शातिर चोर पैसे ठगने के नए-नए तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही मामला भोपाल में देखा गया, यहां पर कैंसर पीड़ित बच्ची के इलाज के नाम पर सोशल मीडिया का सहारा लेकर 22 हजार ठगने का मामला आया है, लोगों को इसी तरह से फंसाने वाले एक 12वीं फेल साइबर ठग को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पेशे से कबाड़ी यह ठग IPS सचिन अतुलकर के नाम से झूठी आईडी बनाकर मदद मांग रहा था। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिली थी। वह इसी तरह कई लोगों काे ठग चुका है।

Facebook Comments