Due to the increasing cases of corona in Raipur, the health department has started preparations, for the time being it has decided to increase the use of masks and emphasize on social distancing.
23.06.2022
कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। फिलहाल मास्क का उपयोग बढ़ाने व सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देने का फैसला किया है। बूस्टर लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा गया है। प्रदेश में 4 हजार टीकाकरण केंद्र खोले हैं।15 आरटीपीसीआर जांच केंद्र रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, बस्तर, राजनांदगांव, कोरबा, महासमुंद, कांकेर, कोरिया, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बालोद, बलौदाबाजार व दंतेवाड़ा में संचालित हो रहे हैं। जांच के लिए 1210 रैपिड एंटीजेन जांच केंद्र बनाए हैं। प्रदेश में भरपूर वैक्सीन होने का दावा किया गया है।मंत्रालय में कॉडर के 1200 और करीब 800 संलग्न अधिकारी – कर्मचारी हैं। जीएडी ने इनमें से 850 को स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाकर बूस्टर डोज लगाया है। बाकी स्टाफ ने पहले ही बूस्टर लगवा लिया है। स्वास्थ्य विभाग के जरिए मंत्रालय में दो- तीन दिनों की अंतर में सेनिटाइजेशन भी प्रारंभ कर दिया गया है।हालांकि अभी पहले की तरह गेट पर इसकी व्यवस्था नहीं की गई है। करीब 72 बसें पहले की तरह स्टाफ को लाना- ले जाना कर रही हैं। इधर, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसेस पर जीएडी, हेल्थ और राजस्व विभाग नजर रखे हुए हैं।वे आपस में को ऑर्डिनेशन कर पहले से तैयारियों को लेकर राय -मशविरा कर रहे हैं। कोरोना की तीन लहरों में इन विभागों ने ही पूरे प्रदेश में दायित्व संभाला था। मालूम हो कि कोरोना की वजह से मंत्रालय के ही आधा दर्जन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।
पब्लिक के लिए हेल्थ गाइडलाइन जारी
कोरोना बढ़ रहा, सावधानी रखें।
भीड़भाड़ व कम हवादार वाले स्थानों पर जाने से बचें।
मास्क लगाए, डिस्टेंसिंग रखें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं।
सर्दी-खांसी, बुखार, सांस में तकलीफ पर जांच करवाएं।
उल्टी -दस्त भी लक्षण में हैं शामिल, गंभीरता से लें।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓