The Union Home Ministry has sought clarification from the Tamil Nadu government on the bill exempting Tamil Nadu students from the purview of the National Eligibility cum Entrance Test (NEET).
20.07.2022
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के दायरे से तमिलनाडु के छात्रों को छूट देने वाले विधेयक पर स्पष्टीकरण मांगा है।लोकसभा में मंगलवार को दी गई इस सूचना से साफ हो गया है कि नीट से छूट बिल को एक बार फिर केंद्र ने ‘फुटबॉल’ बनाकर राज्य के पाले में डाल दिया है। हालांकि गृह मंत्रालय की उक्त सूचना यह भी पुष्ट करता है बिल राजभवन से अग्रेषित हो चुका है। गौरतलब है कि नीट को लेकर आरटीआइ में राजभवन द्वारा दी गई अपूर्ण जानकारी को लेकर तमिलनाडु में पिछले दिनों हंगामा हुआ था। नीट से छूट की मांग करते हुए तमिलनाडु विधानसभा में बिल पारित हुआ था जिसे राज्यपाल ने सहमति के लिए राष्ट्रपति को अग्रेषित कर दिया। राज्य ने इस बिल के जरिए सुझाव दिया है कि छात्रों को उनके कक्षा 12 के अंकों के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जा सकता है।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने लोकसभा में लिखित जवाब में अवगत कराया कि भारत के राष्ट्रपति के विचार और सहमति के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा आरक्षित ‘द तमिलनाडु अंडरग्रेजुएट मेडिकल डिग्री कोर्स बिल, 2021’ नामक एक विधेयक 2 मई 2022 को मंत्रालय को प्राप्त हुआ।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓