Under the Digital Health Mission, a digital directory of private and government hospitals and doctors is being built in Indore, patients will benefit for treatment.

14.06.2022
देश के कई राज्य जो डिजिटल हेल्थ मिशन लागू कर चुके हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार इस पर अब काम शुरू कर रही है। इसके तहत निजी व सरकारी अस्पतालों के साथ होम्योपैथी व आयुर्वेदिक हॉस्पिटल्स और डॉक्टरों की डिजिटल डायरी बनाई जा रही है, इसके जरिए मरीजों को पता चल सकेगा की कौन सा इलाज,कब और कहां मिलेगा। हर जिले में दो तरह की डायरेक्टरी बन रही है, एक डायरेक्टरी में निजी व सरकारी अस्पतालों की जानकारी होगी तो वहीं दूसरी में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन आदि की जानकारी होगी। इससे एक ही फोरम से पता चल सकेगा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति है, किस जिले में कितने अस्पताल हैं। डायरेक्टरी से सरकार को कितने विशेषज्ञ चिकित्सक ,नर्सिंग कर्मी आदि काम कर रहे हैं,उनकी जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

Facebook Comments