Returning daughter from school in a colony of Rau area of Indore, trying to rob a chain with a female doctor
20.06.2022
क्षेत्र की एक कॉलोनी में बेटी को स्कूल से लेकर लौट रही, महिला डॉक्टर के साथ चेन लूटने की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाश कॉलोनी के गेट से ही उनका पीछा कर रहे थे। जैसे ही सड़क सुनसान दिखी, बदमाशों ने डॉक्टर की गाड़ी के पास बाइक लगा दी। पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर चेन लूटने की कोशिश की, लेकिन महिला ने चलती गाड़ी में एक हाथ से चेन पकड़ ली। जब बदमाश चेन लूटने में सफल नहीं हो सके तो उन्होंने डॉक्टर महिला की टीशर्ट पकड़कर उन्हें गाड़ी से गिरा दिया,उससे उनके साथ बेटी भी घायल हो गई। वही एक तरफ ऐसी वारदात को अंजाम देने में चार चक्के नहीं घबराते उसी का कारण है, सिक्योरिटी सिस्टम फेल होना। राऊ पुलिस ने डॉ. संध्या की रिपोर्ट पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट के प्रयास का केस दर्ज किया है। घटना को लेकर रहवासियों में जमकर आक्रोश है। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी कॉलोनी में पहले सुरक्षा व्यवस्था फुल थी। साथ में गेट की एंट्री केवल एक ही तरफ से थी परंतु बाद में तीन जगह से गेट खुलने के बाद यह बदमाश कहीं से भी कॉलोनी में एंट्री ले लेते हैं।वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓