Due to non-availability of patients in Bhopal’s Jaiprakash District Hospital (JP) after noon, the timing of OPD has changed once again.
24.06.2022
जेपी अस्पताल की ओपीडी की टाइमिंग में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है। नई टाइमिंग के तहत ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। यही नहीं, शाम को 5 से 6 बजे तक डॉक्टरों का वार्डों में राउंड होगा। इसके बाद शाम 6 से 7 बजे तक डॉक्टर ओपीडी में रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने जेपी अस्पताल के अलावा प्रदेश के कुछ अन्य अस्पतालों की भी स्टडी की है। इसमें पता चला कि मौजूदा टाइमिंग में दोपहर बाद मरीज पहुंच ही नहीं रहे हैं। इसे देखते हुए टाइमिंग बदलाव के प्रस्ताव को जैसे ही मंजूरी मिलेगी, नई व्यवस्था शुरू की जाएगी।
तीन साल पहले भी विभाग ने ओपीडी टाइम में बदलाव किया था। अभी हालात यह हैं कि सोमवार को ओपीडी में कुल 1156 मरीज पहुंचे। दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच तो महज 30 मरीज ही आए थे। ऐसे में इस दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों का कोई उपयोग ही नहीं हो पा रहा है।
शाम के वक्त भी 6 से 7 बजे तक रहेगी ओपीडी
ओपीडी की टाइमिंग में किए जा रहे बदलाव से खासकर शाम के वक्त एक घंटे वार्डों के राउंड की व्यवस्था होने से डॉक्टर मरीजों को देखने पहुचेंगे। इसके बाद एक घंटे की ओपीडी रहेगी। मौजूदा व्यवस्था में शाम को राउंड नहीं होता है। ऐसे में डॉक्टर मरीज को एक बार देखने के बाद सीधे 24 घंटे बाद ही पहुंचता है।
टाइमिंग बदलने से मरीजों को ही होगा फायदा
ये सही है कि दोपहर के बाद के वक्त में गिने चुने मरीज ही आते हैं। टाइमिंग बदलने से अस्पताल में भर्ती मरीजों को ये फायदा होगा कि डॉक्टर उनको दो बार देखने आएंगे।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓