Threat of corona, 67 positives were found in Bhopal and 116 in Indore, only 18 patients were cured; Now Active Case 280

कोरोना अब डराने लगा है। शनिवार को राजधानी में 67 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में एक दिन के अंतराल के बाद फिर 60 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी नए मरीजों की संख्या 61 रही थी। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है। शनिवार को सिर्फ 18 मरीज ही ठीक हुए हैं, यानी जितने नए मरीज बढ़े उनके मुकाबले सिर्फ 26.86 प्रतिशत ही ठीक हुए हैं।यही वजह है कि अब शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 280 पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि जो भी नए मरीज मिल रहे हैं, उनमें ज्यादातर को कोई गंभीर लक्षण नहीं है। सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण ही सामने आ रहे हैं। मरीजों की रिकवरी भी 5 से 7 दिन में हो रही है। सबसे ज्यादा 116 मरीज इंदौर में सामने आए हैं। यहां 102 मरीज तो ठीक भी हुए हैं। बावजूद इसके एक्टिव मरीजों की संख्या 770 पर पहुंच गई है। प्रदेश में कुल 262 मरीज मिले हैं। ऐसे में संक्रमण दर 3.2 पर पहुंच गई है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments