The situation of chaos in the State Community Health Center of Chomu, the patients and their families were forced to stand in the sun for hours.
07.06.2022
इन दिनों खासी तेज धूप पड़ने से चोमू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों व उनके परिजनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उपचार के लिए आए मरीजों व उनके परिजनों को दवाई लेने के लिए घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ता है। अस्पताल के दवा वितरण केंद्र पर छाया का कोई खास इंतजाम नहीं है, जिससे कि वहां दवाई लेने आने वाले लोग घंटों लाइनों में खड़े रहते हैं, वह धूप में अपनी बारी का इंतजार करते हैं। 1 सप्ताह में 2350 ओपीडी वाले इस अस्पताल में केवल एक ही दवा वितरण केंद्र है, जिससे यहां उपचार के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में 2 महीनों पहले दो जगह टिन शेडो का इंतजाम किया गया था।वहां चिकित्सकों व आने वाले मरीजों के परिजन उनके वाहनों को खड़ा कर देते हैं। महिला व पुरुष दवा वितरण केंद्र में घंटों लाइन में लगे रहते हैं, इतने बड़े अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए पर्याप्त छाया का इंतजाम होना चाहिए, परंतु इस मामले में अस्पताल परिसर कोई भी सुध नहीं ले रहा है। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी चिकित्सक सरदार सिंह यादव ने बताया कि अस्पताल में दूसरा दवा वितरण केंद्र शुरू किया गया था, लेकिन 3 साल से फार्मेसिस्ट व 1 साल से नर्सिंग स्टाफ का पद खाली होने से यह वितरण केंद्र खुल नहीं पा रहा है।