All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Delhi will soon again cost more deluxe room rent, thousands of patients will be affected
20.07.2022
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जल्दी ही प्राईवेट डीलक्स का कमरे का प्रतिदिन का किराया छह हजार से बढ़कर 6300 रुपये हो जाएगा। इसे बढ़ाने को लेकर प्रशासन की ओर से अस्पताल के वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। किराया बढ़ाए जाने का कारण केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में अस्पतालों के पांच हजार रुपये से अधिक के कमरों के किराए पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया जाना है।उल्लेखनीय है कि एम्स के प्राईवेट वार्ड के डीलक्स कमरे का किराया बीते जून माह में ही तीन हजार रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये प्रतिदिन किया गया था। इसके साथ ही डाइट का शुल्क 200 से बढ़ाकर 300 रुपये किया गया था। इससे कमरे के किराए और डाइट शुल्क के साथ मरीज का एक दिन का खर्च 6300 रुपये हो गया था। जबकि बी श्रेणी के प्राईवेट कमरे का किराया दो से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिदिन किया गया था। यह एक जून से लागू हुआ था।इससे एम्स में देशभर से इलाज कराने आने वाले मध्यमवर्गीय लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा था। अब एक बार फिर कमरे के किराए पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों पर तीन सौ रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। प्राईवेट कमरे के किराए पर पांच प्रतिशत जीएसटी लेने का नियम लागू होने के बाद मरीजों को अब कमरे के किराए और डाइट शुल्क सहित एक दिन के कुल 6600 रुपये चुकाने होेंगे।वहीं, निजी अस्पतालों के संगठन एसोसिएशन आफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया का कहना है कि हमने सरकार को पत्र लिखकर अस्पताल के कमरों के किराए पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की थी। इसलिए हम अभी शुल्क नहीं बढ़ा रहे हैं। लेकिन, सरकार इस प्रस्ताव को वापस नहीं लेगी तो फिर जीएसटी लगाना मजबूरी होगी। इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अस्पताल के कमरों पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की थी।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓