After giving the appointments in the Community Health Officer (CHO) held on 10th November 2020 in Rajasthan, now the paper link has been revealed.
16.06.2022
प्रदेश में पेपर लीक मामलों से त्रस्त बेरोजगारों के लिए एक और मायूसी भरी खबर है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती की 10 नवंबर 2020 को हुई परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था। प्रशिक्षण और नियुक्ति के 3 माह बाद एसओजी ने पेपर लीक मानते हुए सोमवार को केस दर्ज किया है। एसओजी ने जागृति विद्या मंदिर उच्च माध्य स्कूल उद्योग नगर निवारू रोड झोटवाड़ा से पेपर लीक माना है। इस स्कूल का संचालक धीरज शर्मा कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक में पहले से गिरफ्तार है।एसओजी ने जागृति स्कूल की परीक्षा के बाद जमा कराई गई सामग्री जांची। इसके बाद बनी जांच कमेटी ने सेंटर की ओर से जमा कराए उन अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र खंगाले, जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। सामने आया कि स्कूल ने ऐसे 18 पेपर वापस जमा कराए, जिनमें से 2 पेपर की सील खुली हुई थी। जो छात्र परीक्षा में नहीं आए, परीक्षा से पहले उनके पेपर खोले गए और पेपर लीक कर दिया गया।इसे आधार मानते हुए परीक्षा के डेढ़ साल बाद एसओजी में मुकदमा दर्ज हुआ है। अब एसओजी आगे की जांच कर रही है।