Lack of milk centers in Jaipur, 3 milk centers active including two government
01.06.2022
जयपुर। जयपुर में मिल्क सैंटरो की कमी देखने को मिली है। मिल्क सेंटर नवजात शिशुओं के जीवनदान के लिए बेहद जरूरी है, मां का दूध नवजातों के लिए किसी जीवन घुट्टी से कम नहीं है। कोविड-19 में डोनर्स की संख्या में भी कमी देखी गई थी, परंतु अब जागरूकता व काउंसलिंग कार्यक्रमों से मिल्क बैंकों में 35 से 40 फ़ीसदी रजिस्ट्रेशंस बड़े हैं। डॉ रमेश चौधरी (इंचार्ज जोनल रेफरेंस सेंटर) का कहना है कि अधिक से अधिक शिशुओं तक मदर्स मिल्क पहुंचे, इसलिए टीम लगातार माताओं को जागरूक करने में लगी हुई है।