The woman who came for sterilization operation in Pratapgarh accused the doctors of cutting the urine tube
02.06.2022
अस्पताल में मामला तब गरमा गया जब एक महिला व उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया।घटना जयचंद मोहिल सामुदायिक अस्पताल की बताई जा रही है,आई हुई महिला का कहना है कि वह नसबंदी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में आई थी। जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। महिला का इल्जाम है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन करते वक्त उसकी पेशाब की नली काट दी, जिससे वह बहुत परेशान है, वहीं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर संजय गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ) का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला सकुशल डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गई थी। अगर ऑपरेशन से महिला को कोई भी आपत्ति है तो मेडिकल बोर्ड की जांच के लिए वह स्वतंत्र है।