In Chandigarh, as a fake patient in a fake ambulance, 8 kg opium was being carried hidden in a pillow, the police caught

25.07.2022
पंजाब के मोहाली जिले की पुलिस ने एक एंबुलेंस से नकली मरीज और उसके साथियों को पकड़ते हुए 8 किलो अफीम बरामद की है। दप्पड़ टोल प्लाजा के पास पुलिस ने विशेष नाकाबंदी के दौरान यह एंबुलेंस और तीन आरोपी पकड़े। पुलिस ने अफीम, चंडीगढ़ नंबर की एक मारुति वैन जब्त कर ली है।पुलिस के मुताबिक, यह वैन 8 से 10 बार ड्रग स्मगलिंग के लिए इस्तेमाल हो चुकी थी। मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। मोहाली पुलिस के SSP विवेक शील सोनी ने बताया है कि जिला पुलिस ने नशा तस्करी और नशा तस्करों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है।इसी के तहत SP(इन्वेस्टिगेशन) अमनदीप सिंह बराड़ और DSP गुरशेर सिंह (इन्वेस्टिगेशन) के दिशा निर्देशों पर CIA स्टाफ, मोहाली ने अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर गांव दप्पड़ के नजदीक टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस वैन अंबाला से आ रही थी।इसे चैकिंग के लिए रोका गया। इसमें एक व्यक्ति मरीज की तरह स्ट्रेचर पर लेटा हुआ था। दूसरा व्यक्ति उसकी देखभाल के लिए बैठा हुआ था। एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर था। एंबुलेंस में मेडिकल टीम का कोई भी सदस्य नहीं था। इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर और फर्स्ट एड किट भी नहीं थी।

तकिए के अंदर छिपाई थी ड्रग

पुलिस टीम को इस सब के चलते शक हुआ और एंबुलेंस की चैकिंग की गई। मरीज बन कर लेटे व्यक्ति के सिर के नीचे रखे तकिए को चैक किया तो इसमें 8 किलो अफीम मिली। तीनों व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।थाना लालडू में यह केस दर्ज हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में UP के रामपुर जिले कर रहने वाला रवि श्रीवास्तव(28), नया गांव निवासी हरिंद्र शर्मा (47) तथा अंकुश (27) खुड्‌डा अली शेर, चंडीगढ़ निवासी शामिल हैं। रवि श्रीवास्तव मौजूदा समय में राम दरबार, चंडीगढ़ में रह रहा था।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments