Dornier Compact Delta-2 Lithotripsy Machine costing Rs 3.5 crore has been installed in the superspecialty block of Sawai Mansingh Hospital (SMS), which helps in removing stones from the kidney without pain medication.

07.07.2022
किडनी में 2 सेन्टीमीटर साइज तक के स्टोन का दर्द झेल रहे मरीजों को अब आसान इलाज मिल सकेगा। एसएमएस अस्पताल के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में 3.5 करोड़ रुपए लागत की डोर्नियर कॉम्पेक्ट डेल्टा-2 लिथोट्रिप्सी मशीन लगाई गई है। इससे दो माह में 68 मरीजों की किडनी के 1 से 2 सेन्टीमीटर साइज के स्टोन काे चूरा-चूरा कर पेशाब के रास्ते बाहर निकाला जा चुका है। इस तकनीक में मरीजों को ना तो अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और ना ही बेहोश करने की जरूरत पड़ी। खास बात यह है कि मरीजों में स्टोन निकालना पूरी तरह सफल रहा है। इस प्रक्रिया में मरीज को एक से तीन सीटिंग के लिए बुलाया जाता है।

निजी अस्पताल में 40 हजार खर्च, SMS में फ्री
निजी अस्पतालों में किडनी में स्टोन निकालने के लिए 10 से 40 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। दो सेमी का स्टोन निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ता है। जबकि एसएमएस में इसका इलाज फ्री है। एसएमएस के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा का कहना है स्टोन निकालने के लिए एसएमएस में सरकारी स्तर पर लेटेस्ट डोर्नियर कॉम्पेक्ट डेल्टा -2 लिथोट्रिप्सी मशीन स्थापित की है।

तकनीक; ध्वनि तरंगों से गुर्दे की पथरी निकाली जाती है
एसएमएस अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिवम प्रियदर्शी का कहना है कि पहले टेबल पर मरीज को लिटाया जाता है। जिस तरफ स्टोन होता है, उसी तरफ बैलून को 40 से 50 मिनट तक स्पर्श कराया जाता है। बैलून में ध्वनि तरंगों से गुर्दे की पथरी छोटे-छोटे टुकड़े में यूरीनरी ट्रैक्ट (पेशाब नली) के रास्ते से बाहर निकाला जाता है। इस प्रक्रिया में एक से तीन सीटिंग की जरूरत पड़ती है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments