Outsourced employees scuffle with medical superintendent in Patna

29.07.2022
उनके ओपीडी क्लिनिक में भी तोड़फोड़ की। मामले को संभालने के लिए पुलिस भी बुलाना पड़ी। इस बाबत शास्त्रीनगर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसकी लिखित सूचना डाॅ. मंडल ने निदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा को दी। उन्होंने तुरंत सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सीसीटीवी फुटेज में उपद्रव करते जो भी आउटसोर्स कर्मी दिखेंगे उन एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। आउटसोर्स एजेंसी को भी चेतावनी दी गई है। इस घटना के दौरान ओपीडी में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया था। हंगामा देख मरीज और उनके परिजन भी आतंकित हो गए थे। कुछ मरीज तो डर से बगैर दिखाए और जांच कराए ही चले गए।

समझाने निकले ताे उन्हीं पर टूट पड़े
डॉ. मंडल ने बताया कि आउटसोर्स एजेंसी के कुछ कर्मचारी अविनाश झा की अगुवाई में घूम-घूमकर आउटसोर्स कर्मचारियों को काम बंद करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। मरीजों को भी ओपीडी से भगा रहे थे। वे उस वक्त कमरा नंबर 20 में मरीज देख रहे थे।

शोर सुनकर वे बाहर निकले और उन्हें समझाने की कोशिश की। कहा कि उनकी सारी मांगें निदेशक की अध्यक्षता में सुनी जाएंगी। लेकिन ये लोग नहीं माने और अधीक्षक के साथ ही धक्कामुक्की करने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने घेरे में लेकर उन्हें ओपीडी क्लिनिक में बंद कर दिया।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments