Slow pace of Ayushman Bharat health account, little hospital and health worker registered

31-05-2022

भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नई-नई योजनाओं का आयोजन होता रहता है, जिसमें आमजन को फायदा पहुंचाने के ऊपर कार्य किए गए होते हैं। ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है आयुष्मान डिजिटल योजना जिसके अंतर्गत लोगों को गंभीर बीमारियों का इलाज करवाने की राशि में सहूलियत प्रदान होगी वह उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इस योजना की शुरुआत हाल ही में हुई है, यह बिल्कुल स्वैच्छिक है, इसमें आमजन अपनी मर्जी से जुड़ सकते है। आने वाले समय में आम जनता के साथ साथ अस्पतालों व हेल्थ वर्कर्स को भी इससे जुड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा।
आमजन इस अकाउंट को ऑनलाइन भी बना सकते हैं, उसके लिए उन्हें एबीडीएम की वेबसाइट(www.abdm.gov.in)ayushman Bharat digital mission पर जाना होगा। वहां पर क्रिएट एबीएच नंबर पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आधार या ड्राइविंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसमें आपको अपना आधार व ड्राइविंग लाइसेंस नंबर अंकित करना होगा,उसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी अंकित करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अंकित करना होगा,इसके बाद आपको एबीडीएम का एक ईमेल क्रिएट करना होगा, क्रिएट करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा

Facebook Comments