dog bite case in gwalior anti rabies injection ended in district hospital
05.07.2022
शहर में डॉग बाइट के मामलों में कमी नहीं आ रही है। लगातार केस बढ़ने के कारण अब अस्पतालों में एंटी रैबीज के इंजेक्शन की शॉर्टेज हाेने लगी है। जिला अस्पताल मुरार में सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे के बाद एंटी रैबीज के इंजेक्शन खत्म हो गए। अब इमरजेंसी में रखे इंजेक्शन का उपयोग करना पड़ेगा। यह इंजेक्शन तब मिल पाएंगे जब सिविल सर्जन स्वीकृति दे देंगे।सिविल सर्जन द्वारा 6 हजार इंजेक्शन की डिमांड करीब डेढ़ माह पहले की गई थी लेकिन अभी तक इंजेक्शन नहीं आए हैं। उधर जेएएच, जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल हजीरा में शुक्रवार को 197 डाॅग बाइट के मरीज आए। सबसे ज्यादा 84 मरीज जिला अस्पताल में आए। जेएएच की पीएसएम विभाग की ओपीडी में 57 एवं सिविल अस्पताल में 56 मरीजाें में एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓
Facebook Comments