Victim of blackmailing, sextortion from lady nursing officer in Indore
इंदौर की एक महिला नर्सिंग ऑफिसर सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गई। नर्सिंग ऑफिसर को पहले वॉट्सऐप पर लोन रिकवरी के लिए धमकी भरे मैसेज आए, जबकि उन्होंने कोई लोन लिया ही नहीं। जब डिमांड पूरी नहीं की गई तो आरोपी ने नर्सिंग ऑफिसर के एडिटेड न्यूड फोटो-वीडियो रिश्तेदारों को भेज दिए। इसके बाद उन्हें लगातार फोन आने लगे। जब पीड़िता साइबर पुलिस के पास पहुंची तो शिकायत दर्ज नहीं की गई। आवेदन देकर लौटा दिया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।पहला मैसेज 7 जुलाई को आया। इसमें किसी HUGO LOAN APP का जिक्र था। मैंने किसी कंपनी से लोन नहीं लिया तो मैसेज इग्नोर कर दिया। इसके बाद CASHY APP, तो कभी HOLI APP से मैसेज आने लगे। मैंने इन ऐप्स को कभी डाउनलोड ही नहीं किया। अगले दिन अनजान नंबर से कॉल आया। मैं कॉल रिसीव नहीं कर पाई। बाद में वॉट्सऐप चेक किया तो उसी चाइनीज ऐप से धमकी भरा मैसेज था। इस बार लिखा था- 3 हजार रुपए चुकाओ, नहीं दिए तो आधार कार्ड से मुंडी निकालकर न्यूड फोटो में लगाकर कॉन्टैक्ट लिस्ट में वायरल कर देंगे। मैसेज के बाद धमकी भरे वॉइस नोट भी थे। 20-25 मिनट बाद मेरे पास दोस्तों और रिश्तेदारों के कॉल आने लगे। भाई और पिता के पास भी मेरी एडिट की हुई तस्वीर पहुंच गई थी। आरोपियों के पास मेरे फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट थी। उन्होंने मेरा फोन हैक कर लिया था।
साइबर पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR
पीड़िता ने बताया, वह साइबर पुलिस के पास पहुंची। यहां रिपोर्ट लिखना तो दूर, पुलिस ने पूरी बात भी नहीं सुनी। FIR की जिद पर अड़ने के बाद पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया। तीन दिन तक लगातार थाने के चक्कर काटने के बाद भी FIR दर्ज नहीं हुई।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓