In the Shishu Hospital located at the Ayurvedic Center of Raipur, awareness campaign was conducted for parents to protect children from seasonal diseases

22.06.2022
बारिश और फिर धूप ने आमलोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इससे मौसमी बीमारी का खतरा लोगों पर बढ़ गया है। ऐसा में बच्चों के लिए ज्यादा सतर्कता बरतने के उपाय पर रोशनी डालते हुए बताया गया कि छोटे बच्चों में डायरिया,अपच, खांसी, जुखाम बुखार जैसी बीमारियां बढ़ जाती है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सघन डायरिया पखवाड़ा शुरू किया गया हैं। इसलिए यहां पेरेंट्स को बुलाकर बच्चों के बचाव के लिए विभिन्न तक की जानकारी दी गई। बच्चों के सरकारी अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर नीलय मोझरकर ने बताया कि बरसात में बच्चों में दस्त की बीमारी ज्यादा होती है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डायरिया काफी खतरनाक है। इसे लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। मंगलवार को पेरेंट्स को बुलाकर उन्हें विभिन्न तरह की जानकारियां दी गई। इसके अलावा आयुर्वेदिक कॉलेज कैंपस के शिशु अस्पताल ओआरएस कौन अभी बनाया गया

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments