Seminar on health was organized in the IMS department of Devi Ahilya University in Indore, the program honored the students of IMS who provided courageous health services during the time of Covid-19.

17.06.2022
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईएमएस विभाग में स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आईएमएस के उन वर्तमान और पूर्व स्टूडेंटों का सम्मान किया गया जिन्होंने कोविद के समय साहसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काम किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं ने जन स्वास्थ्य में उभरते रुझान, स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूती और जन स्वास्थ्य विषय पर अपनी बात रखी।कार्यक्रम में कुलपति रेणू जैन ने कहा कि कोविद की वजह से हमने बहुत से प्रोफेसर और कर्मचारी अधिकारियों को खोया है। लेकिन यूनिवर्सिटी के बच्चों ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है। मुझे इस पर गर्व है। वहीं एमजीएम के डॉ. संजय दीक्षित ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं पर मैनेजमेंट के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहिए। वहीं हेल्थ अफोर्डेबल और एक्सेप्टेबल होना चाहिए।सीएमएचओ ने स्टूडेंट से बात करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हर किसी ने अपने किसी ना किसी को खोया है। लोगों को पब्लिक हेल्थ सिस्टम से उम्मीद नहीं थी। लेकिन हमने कोरोना की दूसरी लहर में ज्यादा अच्छे से काम कर खुद को साबित किया है। इंदौर ने कोरोना वैक्सीनेशन में भी टॉप किया है।

Facebook Comments