Sawai Mansingh Hospital Jaipur, the first choice of outside states for treatment
04.06.2022
जयपुर का सवाई मान सिंह अस्पताल देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार है. मरीजों के इलाज के मामले में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों का कोई सानी नहीं है। इस कॉलेज से जुड़े 10 सरकारी अस्पतालों ने पिछले 1 साल में 60 लाख से अधिक रोगियों को उपचार दिया है। इस अवधि में लगभग 2.65 लाख मेजर-माइनर ऑपरेशन किए हैं। यानी यह कॉलेज देश में तो सिरमौर बना ही, दुनिया में सरकारी सेटअप वाले उन मेडिकल कॉलेजों में भी शुमार हो गया, जहां सर्वाधिक मरीज आते हैं। सस्ते व क्वालिटी इलाज एवं कैंसर, हृदय, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, सर्जरी, मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, ट्रोमा सेंटर में विश्वस्तरीय उपचार,बोनमैरो ट्रांसप्लांट इन जैसी सभी सुविधाओं की वजह से एसएमएस लोगों की पहली पसंद बन गया है।
Facebook Comments