Relief to newborn deprived of mother’s milk in Jodhpur; Mother Milk Bank proved to be a boon, 10 pregnant women donated milk
11.06.2022
एक नवजात के पैदा होने के 15 मिनट बाद ही अपने साथ पैदा हुई जुड़वा बहन को खो दिया और इसके बाद मां भी ब्लीडिंग नहीं रुकने की वजह से चल बसीं। जब जन्म दात्री और दूध पिलाने वाली मां ही नहीं रही तो नवजात की भी जान पर बन आई। इसकी जानकारी जब मदर मिल्क बैंक को मिली तो उन्होंने तुरंत अपनी टीम को उमेद अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। वहां पर टीम ने प्रसूताओं को बहन और मां को खो कर जिंदगी मौत से जूझते नवजात व के लिए मदर मिल्क की आवश्यकता बताई। इस पर 10 प्रसूताओं अपने बच्चों के साथ साथ इस नवजात को भी दुग्धदान की सहमति दी। इन 10 मां के दुग्ध दान की वजह से नवजात भी काल को मात देकर किलकारियों तक लौट आया।
Facebook Comments