Due to reduced registration during the Corona period, the number of cancer patients in Sawai Mansingh Hospital (s.m.s.) halved.
27.06.2022
भले ही देश में कैंसर तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन आंकड़ाें की मानें तो राजस्थान में कैंसर पिछले सालों की तुलना में आधा रह गया है। वर्ष 2015 में 290 बच्चों में कैंसर था वहीं 2021 में संख्या 137 रह गई। इसके पीछे कोविड बड़ा कारण रहा है, क्योंकि इस दौरान रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुए। इधर, आंकड़ोें के उलट सिर्फ एसएमएस में एक साल में 4400 से अधिक बच्चे कैंसर का इलाज ले चुके हैं।यह कारण है:सरकार: 2015 में 290 बच्चों व 2021 में 137 बच्चों में कैंसर सच : एक साल में ही सिर्फ एसएमएस में 4400 का इलाजआंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते।
कोरोनाकाल में रजिस्ट्रेशन कम होने से राजस्थान में कैंसर के मरीजों की संख्या आधी हुई
कितने केस
वर्ष फिमेल बच्चियां मेल बच्चे कुल
2015 97 193 290
2016 101 176 277
2017 105 200 305
2018 67 177 244
2019 107 194 301
2020 59 131 190
2021 42 95 137
वर्ष 2020 और 2021 में कुल 327 बच्चों के इलाज का दावा किया जा रहा है, लेकिन एसएमएस के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में ही चार हजार से अधिक बच्चे इलाज ले चुके।
केस 1 सवाईमाधोपुर निवासी आठ साल का रिदम। 8 महीने पहले तबीयत खराब हुई जांच में ब्लड कैंसर निकला। पिता विजय सेन ने दो महीने पहले एसएमएस में भर्ती कराया और इलाज जारी है। उनका कहना है कि करीब ड़ेढ महीने से अस्पताल में ही हैं। एक बहन है जो हर दिन इसका इंतजार करती है। इलाज पर तो खर्च नहीं हो रहा लेकिन पेट भरने, रहने के लिए पैसे तो चाहिए।
केस 2 सवाईमाधोपुर निवासी आठ साल का रिदम। 8 महीने पहले तबीयत खराब हुई जांच में ब्लड कैंसर निकला। पिता विजय सेन ने दो महीने पहले एसएमएस में भर्ती कराया और इलाज जारी है। उनका कहना है कि करीब ड़ेढ महीने से अस्पताल में ही हैं। एक बहन है जो हर दिन इसका इंतजार करती है। इलाज पर तो खर्च नहीं हो रहा लेकिन पेट भरने, रहने के लिए पैसे तो चाहिए। आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓