Recruitment for 840 posts of medical officers in Jaipur, recruitment process starts in 15 days
22.06.2022
एमबीबीएस कर चुके डॉक्टरों के लिए खुशखबरी है। वित्त विभाग से अनुमति के बाद चिकित्सा विभाग ने मेडिकल अफसरों के रिक्त 840 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को अभ्यर्थना भेज दी है। आरयूएचएस मेडिकल अफसरों के 840 पदों पर भर्ती के लिए 15-20 दिन में विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगने की तैयारी कर ली है।सरकार कोरोना महामारी के दौरान भी एमओ के 2736 पदों पर भर्ती कर चुकी है। इधर, दंत चिकित्सा अधिकारियों केे पदों पर सालों से भर्ती का इंतजार है। फिलहाल, राजस्थान स्टेट डेंटल काउंसिल में करीबन साढ़े आठ हजार दंत चिकित्सक पंजीकृत हैं।एमओ के पदों पर भर्ती के प्रमुख कारणों में पहला नए खुल रहे मेडिकल कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमिशन नई दिल्ली के मापदंडों को पूरा करना । दूसरा कारण प्रदेश की पीएचसी, सीएचसी, सब डिविजनल हॉस्पिटल और सेटेलाइट अस्पताल का क्रमोन्नत होना। तीसरा कारण पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेना। इधर, डॉक्टरों की भर्ती होने से मरीजों को भी बड़ी राहत मिल सकेगी।वही राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (आरयूएचएस) के वाइस चेयरमैन ने कहां है कि चिकित्सा विभाग से भेजी अभ्यर्थना मिल गई है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द प्रक्रिया को शुरू करें ताकि लोगों को राहत मिल सके।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓