Rajat Mund, a 19-year-old MBBS student from Rajasthan commits suicide by jumping from the sixth building of AIIMS Rishikesh under stress
उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्र ने संस्थान के कॉलेज ब्लॉक की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक युवक कुछ समय से डिप्रेशन में था और वह राजस्थान का रहने वाला था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि रजत के सुसाइड के बारे में उसके घर के लोगों को जानकारी दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को मोर्चरी में रखा गया है. घर वालों से अगर कोई शिकायत मिलेगी तो इस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रजत मुंड राजस्थान जिले के श्रीगंगानगर स्थित महियंवाली गांव का रहने वाला था व एम्स ऋषिकेश मे एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था और शनिवार को उसका प्रैक्टिकल होना था, लेकिन वह प्रैक्टिकल देने नहीं गया. पुलिस का कहना है कि रजत ने एम्स कॉलेज ब्लॉक की छठी मंजिल से छलांग लगा दी और वह फर्श पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत उसे एम्स के इमरजेंसी रूम में ले गए और जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.एम्स (AIIMS) प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक रजत का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था और आशंका जताई जा रही है कि तनाव के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया है. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला