चिकित्सा विभाग ने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जिलों के लक्ष्य निर्धारित किए, जिससे नए नए वैरिएंट का पता चलेगा I सभी जिलों से 20 सैंपल, संभागीय मुख्यालय के जिलों से 30 और जयपुर से 50 सैंपल प्रति सप्ताह जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए हेजे जायेंगे I