Ragging with junior students in medical college: Allegation against third year students, complaint sent to Anti Ragging Committee in Delhi

26.07.2022
इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में फिर एक बार रैगिंग का मामला सामने आया है। फर्स्ट ईयर के छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रों की शिकायत सामने आने के बाद एमजीएम प्रबन्धन ने मामले में संयोगितागंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों ने थर्ड ईयर के छात्रों पर प्रताड़ना, मारपीट के आरोप लगाए हैं। हालांकि डीन संजय दीक्षित ने रैगिंग के मामले में मीडिया को जवाब तलब करते हुए खुल कर कोई बात नहीं बताई है। हर सवाल के जवाब में मामले में शिकायत का मिलना और मामले की जांच होना कहकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।वहीं रैगिंग के मामले को लेकर संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि शिकायत के बाद 8 से 10 अज्ञात छात्रों पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले में जांच की बात कही है।पूरे घटनाक्रम में चौंकाने वाली बात ये है कि पीड़ित छात्रों ने शिकायत एमजीएम को न करते हुए दिल्ली में एंटी रैगिंग कमेटी को भेजी। वहां से ईमेल से एमजीएम प्रबंधन को सूचना मिली और फिर ताबड़तोड़ डीन डॉक्टर संजय दीक्षित के निर्देश पर एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई।अब तक ये पता नहीं चला है कि रैगिंग के शिकार छात्र कौन हैं। आरोपी छात्रों की भी जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा पता चला है कि पीड़ित छात्रों में हॉस्टल के छात्र नहीं हैं। इधर, देर रात संयोगितागंज पुलिस ने एमजीएम के आवेदन के आधार पर अज्ञात छात्रों के खिलाफ एंटी रैगिंग एक्ट के साथ धारा 294, 323, 506 में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, एमजीएम प्रबंधन व छात्रों के बयान और तकनीकी जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments