Radiologist of Patiala’s Rajindra Hospital commits suicide, divorce case was going on in court
16.07.2022
सरकारी राजिंदरा अस्पताल के होस्टल में एक महिला ने संदिग्ध अवस्था में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मरने वाली युवती की पहचान आरती (30 वर्ष) निवासी गुरदासपुर के तौर पर हुई है। वह राजिंदरा अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट के तौर पर तैनात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजिंदरा अस्पताल की मार्चरी में रखवा कर परिवार को सूचना दे दी है।
आरती वीरवार रात ही आपने घर से वापस होस्टल आई थी। शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो सहकर्मी चेक करने होस्टल आए, लेकिन होस्टल का कमरा अंदर से लाक था। इसके बाद उन्होंने होस्टल का दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक कमरे से न काई आवाज आई। लंबा समय इंतजार करने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद अस्पताल के अन्य स्टाफ की सहायता से दरवाजा तोड़कर चेक किया गया तो आरती का शव कमरे के अंदर लगे पंखे से लटक रहा था। इसके बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने शव को उतारकर अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मौके पर फाेरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है।
तलाक के केस में पेशी से लौटी थी आरती
थाना सिविल लाइन के एसएचओ इंस्पेक्टर विजयपाल ने बताया कि अस्पताल में रेडियोग्राफर के तौर पर सेवा निभाने वाली आरती का तलाक संबंधी केस चल रहा है। वीरवार को भी वह पेशी से वापस होस्टल पहुंची थी। जिसके बाद से वह कमरे से बाहर नहीं निकली। शुक्रवार सुबह आरती अपनी ड्यूटी पर न पहुंची तो घटना के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने शव को माेर्चरी में रखवाकर परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार के आने के बाद उनके बयानों के आधार पर अगल कार्रवाई की जाएगी।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓