In Faridabad, the health department caught a quack doctor

फर्जी डॉक्टर बनकर अवैध तरीके से गर्भपात कराने का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है। उसके कब्जे से गर्भपात कराने वाली दवा किट भी बरामद हुई है। गया आरोपी की पहचान गांव खोरी जमालपुर धौज निवासी जुबैर के रूप में हुई है। वह दसवीं पास है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुुसार सीएमओ डॉ विनय गुप्ता को सूचना मिली कि गांव खोरी जमालपुर निवासी जुबैर नामक व्यक्ति खुद को डॉक्टर बनकर अवैध गर्भपात का धंधा चला रहा है। इसके बदले महिलाओं से पांच हजार रुपए वसूल करता है। इससे महिलाओं और गर्भ में पल रहे बच्चे की जान संकट में पड़ जाता है। सूचना पर सीएमओ ने डाॅ. रामनिवास, डाॅ. हरीश आर्य, डाॅ. स्वेता व डाॅ. कुलदीप की टीम बनाकर जांच के लिये भेजा। डाॅ. रामनिवास ने गुड्डी पत्नी रोहताश को नकली ग्राहक बनाया। टीम ने पांच-पांच सौ दस नोट पांच हजार रुपये नंबर नोट करके नकली ग्राहक को दिए और जुबेर के पास गर्भपात करवाने की बात करने के लिए भेजा। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव खोरी जमालपुर पहुंची। नकली ग्राहक के पति ने जुबेर को फोन कर गर्भपात करवाने की बात करी। जुबेर ने अपनी लोकेशन वाट्सएप की। नकली ग्राहक जुबेर से पाली सोहना रोड पर गांव सिरोही के पास मिले। जुबेर ने महिला से पांच सौ रुपये गर्भपात की दवाई के लिये मांगे और अपनी जेब से दवा की किट निकालकर महिला के पति को दे दिए। महिला के पति ने जैसे ही रूपए जुबेर को दिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से एमटीपी किट और ग्राहक द्वारा दिए गए पांच सौ रूपए बरामद किए। पूछताछ में जुबेर ने बताया कि वह दसवीं पास है। उसके पास डॉक्टरी की कोई डिग्री नहीं है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments