covid positivity rate increased by 13 times to 6.68 percent, 9 districts of Rajasthan included in the districts with positivity

28.06.2022
बीकानेर देश के उन 54 जिलों में शामिल हो गया है, जिनमें कोविड की पॉजिटिविटी रेट पांच से 10 प्रतिशत के बीच पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की इस सूची में राजस्थान के नौ जिले हैं। इनमें बीकानेर के साथ ही संभाग का श्रीगंगानगर भी शामिल है। मंत्रालय की सोमवार को अपडेट की गई 17 से 23 जून तक की रिपोर्ट में यह अलर्ट करने वाला तथ्य सामने आया है।इस रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.68 प्रतिशत तक पहुंच गई है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि इससे पहले 14 से 20 जून तक की रिपोर्ट में बीकानेर की पॉजिटिविटी रेट महज दशमलव 49 प्रतिशत थी। यानी पॉजिटिविटी रेट 13 गुना से ज्यादा बढ़ गई। श्रीगंगानगर में पॉजिटिविटी रेट 9.27 प्रतिशत है। प्रदेश के भरतपुर और जयपुर दो जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है। देश में ऐसे 53 जिले हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 से ज्यादा है। देश के 606 जिलों में पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से कम है। इस सूची में राजस्थान के 20 जिले हैं। प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा दो ही ऐसे जिले हैं जहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट जीरो है।

कोरोना: 6 नए मरीज मिले
कोरोना के सोमवार को छह नए मरीज सामने आए हैं। वहीं दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर उन्हें पीबीएम हॉस्पिटल के एमसीएच विंग से छुट्टी दे दी गई। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सोमवार को नत्थूसर गेट, विश्वकर्मा गेट, सुनारों की बड़ी गुवाड़, चौखूंटी फाटक, भुट्टों का चौराहा तथा जेएनवी कॉलोनी से मरीज मिले हैं। उल्लेखनीय है कि जून महीने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो सौ से भी अधिक पहुंच चुकी है। रविवार को जिले में 22 नए मरीज मिले थे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments