Bhopal’s Hamidia Hospital is in poor condition, two OTs suddenly closed
हमीदिया अस्पताल में सर्जरी के लिए आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली है। अभी मरीजों को औसतन 10 दिन तक सर्जरी के लिए इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब यह इंतजार 15 से 20 दिन तक का होगा। क्योंकि, अस्पताल प्रशासन ने 1 अगस्त से हमीदिया की 2 और सुल्तानिया अस्पताल की 1 ओटी को बंद करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन शुक्रवार से ही यहां की 2 ओटी बंद कर दी गई हैं।ओटी बंद करने की वजह एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के 3 कंसल्टेंट को हमीदिया की नई ट्रामा इमरजेंसी यूनिट में शिफ्ट करना है। एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट की ओर से विभागों को जारी किए गए ओटी अलॉटमेंट लेटर में इसका उल्लेख है। अभी हमीदिया में 11 और सुल्तानिया अस्पताल में 3 ओटी चलती हैं।यहां मरीजों की सर्जरी करने से पहले एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के कंसल्टेंट उनको बेहोशी की दवा देते हैं। यहां अभी 21 कंसल्टेंट तैनात हैं। ये रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी करते हैं। इनमें से 3 कंसल्टेंट ट्रामा इमरजेंसी यूनिट में शिफ्ट किए गए हैं। इस कारण 3 ओटी को बंद किया जा रहा है। हमीदिया में रोज 25 लोगों की सर्जरी होती हैं।
जिम्मेदारों के गोलमोल जवाब
जब जिम्मेदारों से बात की तो उन्होंने इसे नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग का हिस्सा बताया। यदि यह सही भी है तो शिफ्टिंग तो 1-1 करके होनी है, पर शुक्रवार को एक साथ ओटी 1 व 6 बंद कर दी गईं। फिर जिम्मेदारों ने कहा कि कि केस नहीं होने से ओटी बंद रहेगी।ऑपरेशन थिएटर (ओटी) को नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग के लिए बंद किया जाना है, लेकिन इसके लिए पूरा प्लान बनाया गया है। एक-एक करके ओटी बंद करेंगे। 3 ओटी एक साथ बंद नहीं होंगी। हमारी कोशिश है कि मरीजों को परेशानी ना हो। ऐसा क्यों हुआ है, बात करनी पड़ेगी। -डॉ. आशीष गोहिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓