1200 people practiced yoga together at Kaushalya Mata Temple in Chandkhuri, Raipur

22.06.2022
मंगलवार को देशभर में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया जा रहा है।इसी कड़ी में छत्तसीगढ़ में भी योग दिवस पर कई कार्यक्रम रखे गए हैं।रायपुर के चंद्रखूरी में कौशल्या माता मंदिर में भी योगाभ्यास किया गया है, जिसमें 1200 लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में योग किया, साथ ही योग के कई फायदे गिनाए।दरअसल छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों में भी आज योग किया जा रहा है। कौशल्या माता मंदिर के परिसर मे आज सुबह 7 बजे योगाभ्यास शुरू हुआ।जिसमें 1200 से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी योगाभ्यास में शामिल हुए,इस योगाभ्यास में लोगों ने संयम का पाठ सीखा।इस आयोजना में 7 से अधिक योग ट्रेनरों और योगाचार्यों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments