Patna Health Minister Mangal Pandey inaugurated Cancer Prevention Drive (Free Health Checkup Camp and Uterine Cancer Vaccine Campaign) organized by Voluntary Organization Gulmohar Maitri
16.06.2022
कैंसर से लड़ाई को समाज का अभियान बनाना होगा। शुरुआती दौर में इसकी पहचान कर ली जाए तो जान बचाना आसान होता है। ये बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वयंसेवी संस्था गुलमोहर मैत्री की ओर से आयोजित कैंसर प्रीवेंशन ड्राइव (निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप एवं गर्भाशय कैंसर टीका अभियान) के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।बुधवार को आईएमए भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्री पांडेय ने कहा कि इस संस्थान की ओर से चलाए जा रहे अभियान में चार जिलों में गर्भाशय कैंसर से बचाव का टीका 50-50 बच्चियों को पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व सीवान में दिया जाएगा। इन सभी चारों जिलों में मेमोग्राफी जांच मशीन से युक्त कैंसर जांच का वैन भी जाएगा।श्री पांडेय ने कहा कि कैंसर की रोकथाम के लिए राज्य में स्वास्थ्य विभाग व टाटा मेमोरियल हास्पिटल मुंबई के साथ एक एमओयू साइन कर 14 जिलों में डिटेक्शन सेंटर स्थापित किया गया है। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इसकी जांच और प्रारंभिक इलाज भी जारी है।विधान परिषद में सत्तारुढ़ दल के उपनेता देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक श्रेयसी सिंह, आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, एनसीसी के बिहार व झारखंड के एडीजी इंद्रजीत बालानजी, रुबन हास्पिटल के निदेशक डॉ. सत्यजीत सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर एशियन हॉस्पिटल के मृत्युजंय, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के डॉ. एन के गुप्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसके पूर्व गुलमोहर मैत्री की सचिव मंजू सिन्हा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।