Organized eye check-up and homeopathic medical camp in Jaisalmer

21.06.2022

जन सेवा समिति की ओर से संचालित करणसिंह उनड़ (हाबूर) नेत्र जांच केन्द्र खत्री मोहल्ला, रामगढ़ में 22 जून को नि:शुल्क नेत्र जांच एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। रामगढ़ शिविर प्रभारी किशनलाल खत्री ने बताया कि रामगढ क्षेत्र के राघवा, साधना, रायमला, नेतसी, जोगा, सोनू, हेमा, पारेवर, मोकला, हाबूर, खुईयाला आदि गावों के मरीज जिनके 25 मई या उससे पहले मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो चुके है, उन सभी मरीजों की दुबारा जांच करके उचित परामर्श दिया जाएगा। रामगढ़ शिविर संयोजक प्रकाश खत्री के अनुसार हर मंगलवार को होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी इसी दिन किया जाएगा, जिसमें अनेक प्रकार की नई व जटिल बीमारियों का लक्षणों के आधार पर उपचार देकर नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की जाएगी। शिविर समय प्रात: 9 बजेसे 1 बजे तक रहेगा। समिति के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से स्थापित नेत्र जांच केन्द्र पर प्रत्येक मंगलवार को नेत्र रोग व होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। ऑपरेशन पश्चात सभी मरीजों को अपनी आंखों की जांच करवाना जरूरी है। अत: समय निकालकर 10 दिनों के भीतर अपनी आंखों की जांच करवाकर चिकित्सक का परामर्श अवश्य लेंवें।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments