Every medical college will have to install 25 CCTV cameras
उत्तर प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज को अपने यहां कम से कम 25 सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे। इन कैमरों की डीवीआर भी सुरक्षित रखनी होगी। मान्यता की जांच के लिए आने वाली टीम अब सीसीटीवी कैमरे की भी निगरानी करेगी। इस संबंध में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने निर्देश दिया है।प्रदेश में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन कई मेडिकल कॉलेजों में अभी इसके पुख्ता इंतजाम नहीं हो सके हैं। प्रदेश में संचालित 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों और 14 स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई चल रही है, जबकि 14 में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू होगी। पुराने कॉलेजों में ज्यादातर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन अब सभी कॉलेजों में इसे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।भेजे गए निर्देश में मुख्य द्वार पर एक, मरीज पंजीयन काउंटर पर दो, ओपीडी में पांच, ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स में दो, फैकल्टी लॉज में दो, लेक्चर थियेरट में पांच, एनॉटोमी हाल में एक, फिजियोलॉजी व बायो केमिस्ट्री लैब में दो-दो, पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी लैब में दो-दो, फार्माकोलॉजी लैब में एक, तीमारदारों के वेटिंग एरिया में एक और इमरजेंसी वार्ड में एक सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य होगा।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓