OT resumed in Bhopal’s Jaiprakash Hospital (JP), four operations on the first day
13.07.2022
जेपी अस्पताल का आई ओटी सप्ताह भर बाद फिर शुरू हो गया। पहले दिन चार मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया गया है। मालूम हो कि इसमें नल टूटने के चलते पानी भर गया था जिससे सावधानीवश ऑपरेशन बंद कर कल्चर टेस्ट कराए गए थे। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ओटी फिर शुरू कर दी गई है। जेपी अस्पताल के नेत्र विभाग की ओटी के टॉयलेट में निर्माण सामग्री रखने के दौरान नल टूट गया था। उस दौरान टंकी में पानी नहीं था। इस कारण पानी नहीं बहा। दूसरे दिन जब टंकी भरी गई तो रात में टूटे नल से पानी निकलकर टायलेट से होते हुए पूरे ओटी में भर गया था। पानी भरने से ओटी में संक्रमण फैलने का खतरा था। इस कारण इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद पानी निकालकर ओटी को हाइपोक्लोराइड से संक्रमणमुक्त कर दिया गया। सावधानी के लिए ओटी से कुछ जगह से स्वाब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। ओटी शुरू होने के बाद अब यहां मोतियाबिंद के आपरेशन, आंख में चोट लगने पर होने वाले आकस्मिक आपरेशन व अन्य तरह की सर्जरी हो सकेंगी।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓