Apart from Churu, Chief Medical and Health Officer Dr. Bhanwarlal Sarva became a victim of online fraud, became a junior employee, one lakh 70 thousand rupees withdrawn from the account.

09.07.2022
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा आनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। इस संबंध में उन्होंने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।कोतवाली सीआई सतीश कुमार यादव ने बताया कि चूरू की जय अंबे कॉलोनी निवासी डॉ. भंवर लाल सर्वा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। जिसने कहा कि बोस क्या हाल-चाल है। आवाज उन्हे अपने किसी परिचित की लगी। बातचीत के दौरान उसने अपने रुपए उनके फ ोन पे पर जमा कराने के लिए कहा, जिस पर उन्होने स्वीकृति दे दी। जिस पर उनके मोबाइल नंबर पर 30000 रुपए जमा होने का मैसेज भेजा और साथ ही वेरीफाई कोड भेजा। कोड को एंटर करने के बाद पिन नम्बर लगाए तो उनके खाते से 5 बार में 1 लाख 70 हजार रुपए निकल गए। गौरतलब है कि साइबर शातिरों की ओर से नए तरीकों से आमजन को ठगा जा रहा है।दिलचस्प बात यह है कि बैंक व पुलिस के अधिकारियों की से लगातार कोई भी गुप्त जानकारी किसी अपरिचित व्यक्ति को नहीं बताने के लिए कहा जाता है।लेकिन तमाम चेतावनियों के बावजूद लोग शातिरों की चाल में फंस जाते हैं।पुलिस सूत्रों की माने तो ठगे जाने वालों में अनपढ़ के बजाए शिक्षित वर्ग जिसमें चिकित्सक, शिक्षक, पुलिसकर्मी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं।शातिरों का नेटवर्क इतना तेज होता है कि पुलिस को गिरफ्तार करने के लिए पूरा जोर लगाना पड़ता है।लेकिन इसके बावजूद भी पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाती है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments