Nursing workers of Ajmer’s Jawaharlal Nehru Hospital (JLN) have accused the Nursing Union President of slapping and threatening
27.06.2022
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के नर्सिंग कर्मी ने नर्सिंग यूनियन अध्यक्ष गंगा शरण जाटव पर थप्पड़ मारने और धमकी देने का आरोप लगाया है, जबकि जाटों ने भी परस्पर आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के शिकायतों पर कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है, दूसरी और नर्सिंग यूनियन के पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर समझौता कराया है। जानकारी के अनुसार नर्सिंग कर्मी तरुण कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे गंगाचरण जाटव ने उसे गाली गलौज की और थप्पड़ मार दिया। दूसरी तरफ गंगाचरण जाटव ने भी तरुण पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के आरोप के तहत पुलिस को शिकायत दी है। झगड़े में नर्सिंग यूनियन के पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवा कर राजीनामा कराया गया है
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓
Facebook Comments