After MBBS in Ratlam Government Medical College, now PG (post graduate) also, the process of bringing 58 PG seats in 11 departments in the college started
शासकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के बाद अब पीजी (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई के इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। कॉलेज के 11 विभागों में अब 58 सीटों के लिए कॉलेज प्रबंधन ने मेडिकल कॉनसिल ऑफ इंडिया को फीस जमा करवा दी है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम कॉलेज का अगले निरीक्षण अगले माह कर सकती है। उम्मीद है कि अगले शिक्षण सत्र से पीजी क्लासेस शुरू हो जाएगी।
प्राध्यापकों की संख्या के आधार पर दावा
पीजी की पढ़ाई शुरू होने के बाद मेडिकल कॉलेज में बाहर के छात्र-छात्राएं पीजी करने आएंगे, वे रिसर्च करेंगे। इससे स्थानीय मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। कम्युनिटी मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. एसके लिखार ने बताया कि बुधवार को ही पीजी संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है।स्नातकोत्तर कम्युनिटी मेडिसीन में सीटें पहले ही मिल चुकी हैं। इस बार 11 डिपार्टमेंट में पीजी क्लासेस खोलने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। अगले शिक्षा सत्र में 11 डिपार्टमेंट में 58 पीजी सीट पर काम किया जाएगा।
– डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डीन, मेडिकल कालेज, रतलाम
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓