Now the services provided to patients in CHC, PHC and sub centers will be strengthened in Sikar.

07.06.2022
जिले में मौजूद 46 सीएचसी पीएचसी एवं सब सेंटरों में मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं को एक नई दिशा मिलने जा रही है, जिसे 31 मार्च 2023 तक देनी होगी। जिससे की मरीजों को उपलब्ध कराने वाली सेवाओं में सुधार होगा। मॉडर्न लेबर रूम व ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम का गठन किया गया है जो टीम अस्पताल में जाकर वहां के स्टाफ को ट्रेन करेगी व मरीज के इलाज को लेकर निर्धारित मांगों से अवगत कराएगी। गर्भवती महिला व नवजात के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के तरीके बताया जाएंगे। ओपीडी लेबोरेट्री, ब्लड बैंक व दवा केंद्रों में आने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधा की क्वालिटी को मेंटेन रखी जाएगी। यह टीम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को मरीजों व उनके परिजनों से बेहतर सलूक किए जाने के तरीक़े समझाएगी

Facebook Comments