Now pensioners will get medical diary for treatment in Rajasthan Government Health Scheme (RGHS) in Sikar

10.06.2022
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस)जिसके तहत सभी सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों, पेंशनर्स,विधायकों व पूर्व विधायकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त होती है। उपचारों के लिए इन सभी को मेडिकल डायरी मिलेगी, जिससे ओपीडी में वह अपना उपचार करवा सकेंगे। डायरी पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां मान्य होगी। दवाइयां सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की दवा दुकानों और आरजीएचएस अनुमोदित निजी मेडिकल स्टोर पर कैशलेस मिलेगी। राज्यभर में 3 लाख 50 हजार लोगों को यह डायरी मिलेगी। राज्य बीमा व प्रावधाई निधि विभाग ने आरजीएचएस योजना में एक लाख मेडिकल डायरी छापने के लिए राजस्थान राज्य सहकारी मुद्रणालय को पत्र लिखा है। डायरी धारकों को जांच की सेवा भी मुफ्त में मिलेगी। पेंशनर्स अगर दवा लेने में योग्य नहीं है तो उसके परिवार वाले भी उसके लिए डायरी दिखाकर दवा ले सकते हैं।

Facebook Comments