Addressing the function, after laying the foundation stone of the buildings of 13 sub-health centers of Lalsot assembly constituency, Medical Minister Parsadi Lal Meena said, the responsibility of monitoring PHC, CHC will be entrusted to Panchayati Raj.

18.07.2022
उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति के प्रांगण में 533 लाख रुपए की लागत से लालसोट विधानसभा क्षेत्र के 13 उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया गया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पंचायत राज के अधीन करने की कार्यवाही करेगी। जिससे उप स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र की प्रभावी मॉनिटरिंग सरपंच तथा प्रधान कर सकेंगे।इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लालसोट में पांच थाने, पांच तहसील, पांच कॉलेज बनाने का लक्ष्य है, जो कमी होगी डेढ़ वर्ष में पूरी कर दी जाएगी। अभी लालसोट में एक और कॉलेज खोली जाएगी। ईआरसीपी राजस्थान के लोगों के लिए जीवनदायिनी है भारत सरकार का दबाव है की ईआरसीपी प्रोजेक्ट में से 2लाख हेक्टेयर भूमि सिंचाई के बिंदु को हटा दिया जाए मगर सरकार ऐसा नहीं करेगी। प्रधान नाथू लाल मीणा एडवोकेट ने कहा कि सरकार ने 10 करोड रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों को मंजूरी दी है तथा 31 जुलाई तक 38 स्कूलों में आरओ लगवा दिए जाएंगे, ताकि बच्चों को फ्लोराइड पानी से मुक्ति मिल सके ।वही एक भी गांव को धीरे में नहीं रहने दिया जाएगा। गांवों में रोड लाइट का जाल बिछाया जाएगा।पूर्व चेयरमैन दिनेश मिश्र ने कहा कि लालसोट में 6 करोड़ रुपए की लागत से और सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रधान डॉक्टर को कौशल्या मीणा ने कहा कि लालसोट को मेडिकल बना दिया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम को डॉक्टर मोहन लाल मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश प्रसाद राडा, पूर्व सरपंच ईश्वर लाल मीणा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच दीपक पटेल, सरपंच प्रीतम सिंह, रामविलास खेमावास, उप प्रधान सूरज कटारा, उप प्रधान कैलाश दुसाद, आनंदी लाल मीणा, सहित अन्य लोग अतिथि रूप में मौजूद थे।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments