Patients and their families are upset due to accumulation of rain and sewerage water in an area of about 500 meters in the PBM Hospital premises of Bikaner.

12.07.2022

परिसर में करीब 500 मीटर का क्षेत्र चार दिनों से बारिश और सीवेज से घिरा हुआ है। इस गंदे पानी से मरीजों को गुजरना पड़ रहा है। व्यवस्था की नाकामी को देखिए प्रशासन इतनी गंभीर समस्या का इलाज आज तक नहीं कर पाया है। पीबीएम और जिला प्रशासन की नाकामी के कारण इस अस्पताल के तीन अस्पताल और एक ब्लड बैंक, जिसमें रोजाना 6,000 बाहरी सुविधाएं हैं, बारिश के पानी से घिरे हैं। स्थिति यह है कि पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर, हार्ट हॉस्पिटल, ब्लड बैंक और चुन्नीलाल सोमानी अस्पताल में आने वाले सैकड़ों मरीजों को अपने पैर गंदे पानी में डुबाना पड़ रहा है. तीन अस्पतालों के सामने और एक ब्लड बैंक के पानी से सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं।जिसमें रोजाना करीब बीस मरीज व उनके परिजन बाइक से सोने के कारण गिर रहे हैं। इतना ही नहीं अस्पताल के मुर्दाघर के सामने पानी भर जाने से एंबुलेंस चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस के चालक रमेश चौधरी ने कहा कि कई बार वाहन सड़क पर गहरे गड्ढे में फंस गया और उसे बाहर निकालना पड़ा।समाजसेवी और पार्षद आदर्श शर्मा ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल का ऐसा नजारा प्रशासन की नाकामी को दिखाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सीवरेज के पानी के कारण परेशानी का सामना कर रहे मरीजों और उनके परिवारों की परेशानी और भी बढ़ जाती है। सोमवार को बाइक सवार महिलाएं व पुरुष बारिश के पानी में डूबते दिखे।

सीवर सिस्टम फेल
अस्पताल का सीवर सिस्टम फेल हो गया है। हालांकि अस्पताल प्रशासन सीवर की सफाई के नाम पर सालाना करीब दो करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। अस्पताल की सीवर लाइन में खामी के कारण छत से बारिश का पानी भी नाले में नहीं पहुंच रहा है. कई जगहों पर गड्ढों का ढलान भी उल्टा है। सोमवार को हार्ट अस्पताल में अपने पिता से मिलने पहुंचे सूरज पारिख ने कहा कि बाइक में असंतुलन के कारण वह अपने पिता के साथ गंदे पानी में गिर गया। वह भाग्यशाली था कि उसे और उसके पिता को चोट नहीं आई।
हम पम्प लगाकर बारिश का पानी निकालेंगे
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रामा, हार्ट, शबघर, चुनीलाल समेत जनाना व मरदाना अस्पतालों में पानी भर गया है। मरीजों व उनके परिजनों को हो रही परेशानी को देखते हुए वाटर पंप लगाकर बारिश के पानी को सड़कों से हटाने का प्रयास किया जाएगा। -चिकित्सक प्रमोद कुमार सैनी, अधीक्षक, पीबीएम अस्पताल

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments