50 bed hospital to be built in Dhanas, Chandigarh
24.06.2022
मौलीजागरां के एचडब्ल्यूसी के बारे में चीफ आर्किटेक्ट ने बताया कि हाईटेंशन लाइनों के कारण कम्युनिटी सेंटर और एचडब्ल्यूसी के लिए निर्धारित भूमि को आपस में बदला गया है। यह फैसला भी किया गया कि खाली जमीन पर किसी भी अतिक्रमण से बचने के लिए उचित चारदीवारी की जाएगी।स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव झेल रहे चंडीगढ़ के पेराफेरी इलाकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। यूटी प्रशासन ने मलोया और धनास में 50-50 बेड का अस्पताल बनाने का फैसला किया है। हल्लोमाजरा, दड़वा और मौलीजागरां में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) बनाए जाएंगे। इन सभी के लिए जमीन तय है, इसलिए प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने चीफ आर्किटेक्ट को आदेश दिए हैं कि वह जल्द नक्शा तैयार करें ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके।
प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने सोमवार को स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग, चीफ आर्किटेक्ट कपिल सेतिया, चीफ इंजीनियर सीबी ओझा समेत अन्य अधिकारियों के साथ पेराफेरी के इन पांचों इलाकों का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि दड़वा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर छोटी इमारत में चल रहा है, जबकि यहां बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है इसलिए उन्होंने नया केंद्र बनाने का आदेश दिए।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓