New covid guidelines issued in Chhattisgarh, mask and social distance necessary
11.06.2022
कोरोना संक्रमण की वापसी के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लगभग 3 माह बाद कोरोना की गाइडलाइन फिर जारी कर दी गई है। हालांकि शुरुआती तौर पर इसमें सख्ती और बंद जैसे कदमों का उल्लेख नहीं है, केवल एहतियात बरतने के ही निर्देश हैं। इस गाइडलाइन में भीड़भाड़ और सरकारी दफ्तरों में मास्क का सख्ती से पालन अनिवार्य कर दिया गया है।जहां भीड़ है, वहां सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) भी जरूरी की गई है। इसके अलावा, अस्पतालों में ओपीडी और भर्ती मरीजों की कोरोना जांच भी अनिवार्य कर दी गई है। हालांकि इसकी अनिवार्यता अब भी है, लेकिन कोविड संक्रमण बहुत कम होने की वजह से जांच नजरअंदाज की जा रही थी पहली लहर से ये ट्रेंड देखने में आया है कि लोग कोरोना की जांच करवाने से बचते हैं। ऐसे में अस्पतालों पर फोकस किया गया है। लोग किसी न किसी कारण से अस्पतालों में इलाज करवाने जाते हैं। वहां ओपीडी खासतौर पर आईपीडी यानी अस्पताल में भर्ती मरीज की जांच अनिवार्य कर दी गई है। जानकारों का कहना है अस्पताल में भर्ती मरीजों को मजबूरी में जांच करवानी होगी। वहां जांच होने से टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़ जाएगा।