डॉक्टरों की लापरवाही बनी बच्चे की मौत का कारण

मामला 1 साल पहले झुंझुनूं का है। तीन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था जिसके बाद परिजन बच्चे  को नजदीकी अस्पताल मेंलेकर गए थे जहाँ बच्चे को रेबीज का इंजेक्शन दिए बिना ही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने दवा देकर घर भेज दिया। धीरे-धीरे बच्चे की तबीयत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की लापरवाही पर बच्चे के पिता ने संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा से शिकायत की थी। इसके बाद सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई। एक साल बाद रिपोर्ट आई, जिसमें सरकारी अस्पताल के तीन डॉक्टरों को दोषी पाया गया है। यह साफ हो गया है कि इन्हीं डॉक्टरों की लापरवाही ने बच्चे की जान ले ली। रविवार देर रात तीनों डॉक्टरों के खिलाफ FIR हुई है।

Facebook Comments