Neet failure: Uproar over giving English paper instead of Hindi to candidates in Sri Ganganagar
18.07.2022
अंडर ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रविवार को जिला मुख्यालय पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट की हुई परीक्षा में बड़ी गफलत हो गई। नीट का पेपर साधुवाली छावनी स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र पर हुआ। नीट अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू हुई। स्टाफ ने विद्यार्थियों को हिंदी की जगह अंग्रेजी का पेपर थमा दिया। करीब आधा घंटा बाद सेंटर स्टाफ को इसका पता चला। तब तक अभ्यर्थियों ने ओएमआर सीट पर रोल नंबर अंकित कर पेपर तक हल करना शुरू कर दिया था। इसके बाद अभ्यर्थियों से पेपर वापस ले लिया गया। इस घटना के विरोध में साधुवाली कैंट के मुख्य प्रवेश द्वार पर नीट अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना जिला कलक्टर रूक्मणि रियार को सूचना मिलने पर उन्होंने उपखंड अधिकारी मनोज मीणा को मौके पर भेजा। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सडक़ पर एक बार जाम की स्थिति पैदा हो गई। इससे पहले परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। परीक्षा करवा रहे स्टाफ ने अभ्यर्थियों से कहा कि गलती से पेपर गलत वितरण हो गया। इस कारण अब परीक्षा दुबारा करवाई जाएगी।
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस
साधुवाली कैंट के बाहर परीक्षार्थी एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा किया। इसके चलते वहां रास्ता जाम की स्थिति बन गई। मामले की सूचना मिलने पर जवाहरनगर थाना प्रभारी नरेश निर्वाण मय जाब्ता मौके पहुंच गए। उन्होंने जाम खुलवाया। परीक्षार्थी व उनके परिजन वहां नारेबाजी करते रहे। बाद में एसडीएम पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों की समस्या सुनी। रात तक बच्चे यहां कैंट के गेट के सामने जमे हुए थे।
परीक्षा सेंटर पर 11.45 बजे मुझे प्रवेश दिया गया और मेरा अंग्रेजी मीडियम था जबकि मझे हिंदी और अंग्रेजी मीडियम का पेपर दिया गया। डेढ़ घंटे तक मैंने पेपर हल किया और फिर मुझे कहा कि आपको गलत पेपर दे दिया गया और मुझसे पेपर व ओएमआर सीट ले ली गई। इससे परेशानी भी हुई। इसके आधा घंटे बाद पेपर दिया गया और ओएमआर शीट की फोटो कॉपी दी गई। इसके बाद कहा कि आपका पेपर दुबारा होगा।
धैर्य माहर, नीट अभ्यर्थी,श्रीगंगानगर
परीक्षा सेंटर पर जांच के बाद एक बजे प्रवेश दिया गया। दो बजे परीक्षा शुरू हुई तो उसे हिंदी मीडियम की जगह अंग्रेजी मीडियम का पेपर दिया गया। पेपर शुरू होने पर सवा दो बजे पेपर वापस ले लिया गया। तब तक पेपर रोल नंबर और ओएमआर सीट तक भर दी गई। इसके बावजूद पेपर वापस ले लिया गया और हमको कहा कि जो आपका टाइम खराब हुआ है वह आपको दिया जाएगा। उन्हें परीक्षा केन्द्र पर 5.20 बजे तक बिठाकर रखा और बाद में कह दिया कि पेपर दुबारा होगा।-
करण सहारण,नीट अभ्यर्थि,श्रीगंगानगर
नीट की परीक्षा थी और सुबह 11 बजे मैंने आर्मी पब्लिक स्कूल के सेंटर पर प्रवेश किया। दो बजे परीक्षा शुरू हुई। मेरा अंग्रेजी मीडियम का पेपर होना था। मुझे हिंदी और अंग्रेजी मीडियम वाला पेपर मिला। ओएमआर शीट पर रोल नंबर भरकर पेपर भी कर दिया। आधे घंटे बाद मेरा पेपर व ओएमआर शीट बदल दी गई। मुझे कहा कि पेपर गलत दे दिया और अब दुबारा पेपर होगा। – रेजुल गुप्ता, नीट अभ्यर्थी
नीट की परीक्षा थी और इसमें मेरा पेपर अंग्रेजी मीडियम में होना था। इसमें मुझे अंग्रेजी और हिंदी मीडियम का पेपर दिया गया। पांच बजे तक पेपर किया गया। इसके बाद मुझे कहा गया कि आपको गलती से पेपर हिंदी मीडियम का दे दिया। फिर पांच बजे पर दुबारा पेपर दिया गया। छह बजे कहा कि आपका पेपर दुबारा होगा। साढ़े छह बजे उसे सेंटर से बाहर निकाल दिया गया।
-अंजलि, हाउसिंग बोर्ड,श्रीगंगानगर
शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा थी। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल में करीब 936 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा केंद्र पर गलती से अभ्यर्थियों को हिंदी की जगह अंग्रेजी का पेपर वितरण कर दिया गया। इसको लेकर अभ्यर्थियों व अभिभावकों ने विरोध किया है। अब उम्मीद है कि इन अभ्यर्थियों की नीट की परीक्षा दुबारा करवाई जाएगी। पूरी जानकारी स्कूल प्रधानाचार्य ही दे सकते हैं। -नींफिया सूदन, नीट परीक्षा, सिटी कॉर्डिनेटर,श्रीगंगानगर।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓